विमानन कंपनी विस्तार ने सोमवार को कहा कि उसके विमानों की संख्या 50 के पार हो गई है। इसमें से 12 विमान कोरोना वायरस महामारी के चुनौतियों के बावजूद पिछले 21 महीने में शामिल किये गए हैं।
विस्तार ने अपने संचालन के सात वर्ष करने के मौके पर कहा कि उसने 9 जनवरी, 2015 को घरेलू और विदेशी बाजारों में अपने सेवाएं शुरू की थी। तब से उसने करीब तीन करोड़ यात्रियों को हवाई सफर कराया है।
दिल्ली स्थित कंपनी विस्तार दरअसल टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने अगस्त 2019 के बाद विदेशी उड़ानों का संचालन शुरू किया था।
विस्तार के बेड़े में वर्तमान में एयरबस ए320, ए320नियो, ए321नियो, बोइंग 737 और बी787 विमान शामिल हैं।