उपराष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी

उपराष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी
The Vice President, Shri M. Venkaiah Naidu addressing after virtually releasing the book – ‘Bringing Governments and People Closer’, written by the Dr. M. Ramachandran, in New Delhi on March 20, 2021.

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर लोगों को हार्दिक बधाई दी है।

उनके संदेश का पूरा पाठ इस प्रकार है –

“मैं पैगंबर मोहम्मद कीजयंती के रूप में मनाये जाने वाले मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

पैगंबर साहब ने मानवता को करुणा, सहनशीलता और सार्वभौमिक भाईचारे का उचित मार्ग दिखाया।

मेरी कामना है कि उनका शाश्वत संदेश एक न्‍यायपूर्ण, मानवीय और समरसतापूर्ण समाज के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन करता रहे।”