मनोरंजनवायरल

एक्टर गोविंदा के बेटे Yashvardhan Ahuja का डांस देख हैरान रह जाएंगे आप

90 दशक के मशहूर एक्टरों में से एक गोविंदा ने भले ही फिल्मों से अपना नाता तोड़ लिया हो लेकिन उनके फैंस आज भा उनको याद करते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि गोविंदा 90 के दशक के मशहूर एक्टर रह चुके हैं। उस दौर में गोविंदा की हर एक फिल्म हिट होती थी। गोविंदा की जोड़ी करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और रानी मुखर्जी के साथ बहुत पसंद की जाती थी। हालांकि अब गोविंदा फिल्मों में तो कम ही आते हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेताब रहते हैं। वहीं कुछ लोग तो उनके बेटे यशवर्धन को फिल्मों में देखने की तमन्ना रखते हैं। यशवर्धन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और उन्होंने अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है, जो इस समय चर्चा में है।

https://www.instagram.com/reel/CfS_46Xvf3j/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

यशवर्धन ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है, जिसे गोविंदा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी लगाया है। इस वीडियो में यशवर्धन किसी बॉलीवुड हीरो की तरह डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस कर रहे हैं। अपने पूरे लुक में यशवर्धन बहुत डैशिंग नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप यशवर्धन को ‘रहना तू’ गाने पर परफॉर्म करते हुए देख सकते हैं। कुछ ही देर में यशवर्धन के इस पोस्ट पर हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है,”बाप सेर तो बेटा सवा सेर”।

गौरतलब है कि यशवर्धन आहूजा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और उन्हें हजारों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं। गोविंदा की तरह यशवर्धन से भी लोग बहुत प्यार करते हैं और उनकी नई तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यशवर्धन आहूजा दिखने में किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं हैं, लेकिन अभी तक वे किसी फिल्म में दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि यशवर्धन के डैशिंग लुक को देखते हुए अक्सर गोविंदा के फैन्स उन्हें फिल्मों में लॉन्च करने की मांग करते हैं।

What's your reaction?

Related Posts

1 of 45

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *