राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने पहुंचे चीनी विदेश मंत्री वांग

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने पहुंचे चीनी विदेश मंत्री वांग

भारत आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कार्यालय पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच पूर्वी लद्दाख गतिरोध और यूक्रेन संकट के भू-राजनीतिक प्रभावों पर चर्चा हुई।

बैठक के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज 2:30 बजे विशेष प्रेस वार्ता करेंगे। पहले ये मीटिंग 11 बजे होने वाली थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2:30 बजे कर दिया गया है।

यह दौरा इस मायने में भी अहम है कि हाल के समय में भारत-चीन के बीच लद्दाख सीमा विवाद और गलवान संघर्ष को लेकर विवाद रहा है।

विवाद ने पिछले साल गंभीर स्थिति धारण कर ली थी और दोनों देशों ने बड़ी तादाद में सीमा पर सैनिकों की तैनाती कर दी।

इसे लेकर दोनों पक्षों में कमांडर स्तर की बातचीत भी हो रही है, लेकिन अभी तक सैनिकों की वापसी का मुद्दा हल नहीं हो पाया है. इस संबंध में अब तक दर्जनभर से ज्यादा दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया।