दुनिया

चीन में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, 3 लोगों की मौत और 60 घायल

चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में बृहस्पतिवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 60 अन्य घायल हो गए हैं।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 33 मिनट पर लक्सियन काउंटी में आया। जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप में 3 लोगों की मौत हो गयी और 60 अन्य घायल हुए हैं।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर में रहा।

भूकंप के बाद लुझोउ शहर में करीब 3,000 लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव प्रयासों में लगाया गया। काउंटी के फुजी शहर के एक गांव में निवासियों के लिए अस्थायी शिविर बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि सिचुआन प्रांत में 2008 में आठ तीव्रता के भूकंप में हजारों लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

What's your reaction?

Related Posts

पीएम मोदी शानदार व्यक्ति, अमिरेकी राष्ट्रपति ने की भारतीय पीएम की जमकर तारीफ, टैरिफ के बाद बोले ट्रंप

उमाकांत त्रिपाठी।अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ बुधवार (27 अगस्त) से लागू…

1 of 67

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *