दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के महासचिव एशला रूबान वेराकून कोरोना वायरस महामारी से निपटने समेत क्षेत्रीय सहयोग को और मजबूत करने के तौर-तरीके तलाश करने लिए रविवार से एक सप्ताह के भारत दौर पर आए हैं।
एक आधिकारिक सूचीबद्ध कार्यक्रम के मुताबिक, वेराकून, विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्वी) रीवा गांगुली दास के साथ चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, वेराकून 8-14 अगस्त के बीच भारत दौरे पर हैं।
महासचिव की यात्रा से संबंधित एजेंडा की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि वेराकून दक्षेस के अंतर्गत क्षेत्रीय सहयोग को और बढ़ाने के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका दक्षेस के सदस्य हैं।
दक्षेस के महासचिव एक सप्ताह के भारत दौरे पर
फाइल