न्यूज़मनोरंजनवायरल

The kapil Sharma Show नहीं देख पाएंगे आप, जाने शो को क्यों किया गया ऑफ एयर

द कपिल शर्मा शो (The kapil Sharma Show) एक ऐसा कॅामेडी शो है जिसे ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। ये शो कितना पॉपुलर शो है ये तो आप जानते ही हैं। इस शो पर विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं लेकिन इस बार इस शो की पूरी कास्ट खुद ही विदेश टूर पर पहुंच गई है। जहां इनके अलग अलग बड़े शहरों में शो होंगे जिसकी वजह से इस शो के दर्शक और पूरी टीम ना सिर्फ खुश है बल्कि काफी एक्साइटेड भी लग रही है।

बता दें इस खास पल की तस्वीर को कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जब पूरी टीम के साथ विदेश दौरे पर निकल चुके हैं तो भला वो इस खुशी को अपने फैंस के साथ कैसे शेयर नहीं करते। उन्होंने इस खास पल को कैमरे में कैद किया और तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की है उनमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, सुमोना चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं और सभी के चेहरों पर खुशी भी देखते ही बन रही है।

वहीं कपिल के फैंस और इस शो के दर्शक भी इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं। अब जब ये शो ही फैंस का सबसे पसंदीदा है तो इससे जुड़ी किसी भी चीज पर फैंस का प्रतिक्रिया देना लाजमी है। वहीं अर्चना पूरन सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा – इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि मस्ती शुरू हो चुकी है. साथ ही उन्होंने शो के लिए सभी को ऑल द बेस्ट भी कहा।

वहीं शो की पूरी टीम के विदेश दौरे के चलते द कपिल शर्मा शो को ऑफ एयर कर दिया गया है। यानि अब कुछ समय तक ये शो आप नहीं देख सकेंगे। इससे फैंस काफी निराश हैं लेकिन उन्हें उम्मीद भी है कि जल्द ही हंसी मजाक से भरे इस शो की वापसी होगी। फिलहाल इसकी जगह एक नए शो ने ले ली है। इंडिया लाफ्टर चैलेंज नाम से नया शो शुरू किया गया है जिसे शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह जज कर रही हैं।

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 533

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *