पीएम मोदी के रास्ते पर चलेंगे अखिलेश यादव, उठाए ये कदम

पीएम मोदी के रास्ते पर चलेंगे अखिलेश यादव, उठाए ये कदम

अखिलेश यादव देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जो बीजेपी को रोकने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं ये तो आप सभी जानते हैं… पीएम मोदी अपना दूसरा कार्यकाल भी पूरा ही करने वाले हैं… और तीसरे के लिए तैयारियां बीजेपी ने तेज कर दी है… लेकिन यूपी के पूर्व सीएम और नेताजी के लाल अखिलेश यादव मोदी-शाह और नड्डा की तिकड़ी के सामने ढ़ाल की तरह अड़ गए हैं… सपा ने अखिलेश के नेतृत्व में दो बार यूपी के विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाया लेकिन दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा… कभी बुआ का साथ तो कभी राहुल का हाथ पकड़ने पर जब सफलता नहीं मिली तो छोटी-छोटी पार्टियों को जोड़कर भी चुनौती पेश की लेकिन वो भी काम नहीं आया.. जिसके बाद अखिलेश पर सवाल उठने लगे… लेकिन अखिलेश अपने काम में जुटे रहे… इस दौरान जिसने अखिलेश पर केवल सवाल उठाए और उन्हें फेल साबित करने की कोशिश की…

आपको 2014 में चलना पड़ेगा बीजेपी ने मोदी के नाम पर मुहर लगा दी और उन्हें प्रचार समिति का अध्यक्ष बना दिया गया मतलब बीजेपी 2014 को लोकसभा चुनाव मोदी के नेतृत्व में लड़ रही थी… तब भारत के चुनावी सीजन में पहली बार सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया गया… मोदी पहले ऐसे राजनेता बने जिन्होंने सोशल मीडिया की ताकत समझी और इसे अपने चुनावी अभियान का एजेंडा बना दिया… पूरा फोकस सोशल मीडिया पर ही किया गया…

सोशल मीडिया के तमाम बड़े प्लेटफॉर्म पर बीजेपी ने जमकर प्रचार किया इससे हुआ ये कि पहली बार युवाओं ने जमकर मतदान किया और युवाओं ने खुलकर पीएम मोदी के पक्ष में मतदान किया और बीजेपी पहली बार केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई… दूसरी बार भी पीएम मोदी ने इसी स्ट्रेटजी को ध्यान में रखते हुए अपना पूरा प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया पर ही केंद्रित रखा परिणाम हुआ कि दुबारा और अधिक ताकत के साथ बीजेपी ने सत्ता में वापसी की…

बीजेपी ने संकेत दे दिया कि उनकी जीत का राज क्या है लेकिन इसे कोई भी राजनेता समझने में कामयाब नहीं हो पाया… कुछ हद तक इसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने समझ लिया… पहली और दूसरी बार तो केजरीवाल ने अन्ना आंदोलन के बल पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने में कामयाबी पाई… लेकिन तीसरी बार केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार प्रसार किया और नतीजा सबने देखा कैसे दिल्ली की सत्ता पर रिकार्ड तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभाली…

अब अखिलेश ने इसी ताकत को समझ लिया है… और अपनी सोशल मीडिया की ताकत बढ़ाने में जुट गए हैं… इसी कड़ी में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से जुट गई है… समाजवादी पार्टी ने मीडिया पैनललिस्टों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट जारी कर इस बात के संकेत दिए हैं कि पार्टी 2024 के चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में लग गई है… समाजवादी पार्टी की मीडिया पैनललिस्टों की यह सूची तब आई है जब पार्टी ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव के साथ-साथ मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है…

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में डॉ. आशुतोष वर्मा को पहले नंबर पर रखा गया है… जो देश के गिने-चुने टॉप 10 शिशु रोग विशेषज्ञों में से एक हैं… राजनीति के अलावे समाज सेवा में भी उनकी गहरी रुचि है… अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अनुराग भदौरिया को भी टीम में जगह दी गई है… कभी बीजेपी के धाकड़ प्रवक्ता रहे आईपी सिंह पर भी अखिलेश यादव ने भरोसा जताया है… वहीं विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुनील सिंह साजन, मुखरता के साथ अपनी बात रखने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभावी नेता राजकुमार भाटी, अमीक जमेई, डॉ. राजपाल कश्यप, नेहा यादव सहित दर्जनों नेताओं को शामिल किया गया है…