बीजेपी ने घोषित किए तीन और उम्मीदवार

बीजेपी ने घोषित किए तीन और उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को और तीन उम्मीदवारों की घोषणा की।

भाजपा द्वारा आज जारी तीन उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल भी शामिल हैं, जिन्हें मैनपुरी के करहल से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बघेल ने सीट से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है और यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से होना है।

करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है।

अन्य दो उम्मीदवार इटावा जिले के जसवंतनगर सीट से विवेक शाक्य हैं। शिवपाल सिंह यादव वर्तमान में इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

वहीं पार्टी ने हमीरपुर से मनोज प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है। हमीरपुर और इटावा में 20 फरवरी को मतदान होना है।

उल्लेखनीय है कि उप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तक 297 उम्मीदवार घोषित क़र चुकी है।