आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनावी राज्यों के लिए एक अभियान शुरू किया और इसके तहत दिल्लीवासियों से उन्होंने दिल्ली सरकार के अच्छे काम के वीडियो सोशल मीडिया मंच पर साझा करने की अपील की।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त बिजली तथा पानी उपलब्ध कराने जैसे कई अच्छे काम किए हैं। उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा कि वे पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड के मतदाताओं से ‘आप’ को एक मौका देने का आग्रह करें।
केजरीवाल ने ‘एक मौका केजरीवाल को’ अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साझा करें और बताएं कि इससे आपको कैसे फायदा हुआ है। साथ ही इन राज्यों में अपने परिचित लोगों से व्हाट्सएप्प पर भी केजरीवाल को एक मौका देने की अपील करें।’’
उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस तरह के वीडियो साझा करने और उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर ‘वायरल’ करने की भी अपील की।