बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींचती ही रहती है। चाहे वो बिकिनी में फोटो डालकर या फिर वर्क आउट की वीडियो डालकर।
हर बार वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनीं ही रहती हैं। उनकी बिंदास फोटोज हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अभी हाल ही में कृष्णा ने पिता जैकी श्रॉफ के साथ अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की।
जिसमें वह ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में जैकी श्रॉफ संग नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को लेकर अब वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
कई लोगों ने उनके भाई टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी तुलना करते हुए उन पर भद्दे कमेंट की है। जिसपर कृष्णा ने भी शानदार प्रतिक्रिया दी है। और अपने जवाब से इन ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है।
एक यूजर ने कृष्णा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘मैडम आपका भाई टाइगर कितना अच्छा है और आप उतनी ही बेकार। आपको शर्म नहीं आती क्या.? ये फोटो आपके पापा मम्मी नहीं देखते क्या?’
इसपर कृष्णा ने लिखा कि – ‘मेरी चिंता करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सर। भाड़ में जाओ। क्या कोई मेरा मैसेज इनके लिए ट्रांसलेट कर सकता है, धन्यवाद।
कृष्णा की इस प्रतिक्रिया के लिए उनकी दोस्त दिशा पाटनी, हुमा कुरैशी और कई सेलेब्स ने तारीफ की है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा अपने बोल्ड अवतार के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आई हों। इससे पहले भी वह अक्सर ट्रोल होती रहती है।