IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 100 रनों से हराया

IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 100 रनों से हराया
IND vs ENG

तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से इंग्लैंड ने गुरुवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 100 रन से हराकर तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में 2022 में भारत पहली बार वनडे मैच हारा है। पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 49-ओवर में 246-रन पर ऑल-आउट किया था जिसके बाद भारतीय पारी 38.5-ओवर में सिमट गई।

इस जीत से इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 17 जुलाई, रविवार को खेला जाएगा।

भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड की टीमः जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली।