भारत ने श्रीलंका के साथ चल रहे 3 मैचों की सीरीज में दूसरा मैच जितने के साथ ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच के हीरो रहें दीपक चाहर जिन्होंने पहले गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाज़ी में नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर भारत को हारी हुई बाज़ी जिता दी।
विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, “शानदार जीत, एक कठिन परिस्थिति से इसे जीत के दरवाजे पर पहंचाने का एक अद्भुत प्रयास था. देख कर मज़ा आ गया. अच्छा किया दीपक चाहर और सूर्या.. दबाव में जबरदस्त परफॉर्मेंस.”
शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए रोमांच से भरपूर दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया.
भारत की जीत में दीपक चाहर (नाबाद 69 रन, 82 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 19 रन, 28 गेंद, 2 चौके) की अहम भूमिका रही. दोनों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी कर हारा हुआ मैच भारत की झोली में डाल दिया.
चाहर और भुवनेश्वर की बहादुरी का ही नतीजा है कि तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले वनडे मे भारत ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराया था. हालांकि, पहले मैच के उलट मेजबान टीम सराहनीय प्रदर्शन करते हुए एक समय जीत की ओर अग्रसर थी, लेकिन चाहर और भुवनेश्वर ने बल्ले के साथ कमाल करते हुए उससे जीत छीन ली.