आईपीएल 2022 में पहले से ही खराब दौर से गुजर रही चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब यह साफ हो गया कि टीम में चाहर की वापसी की जो संभावनाएं थी वो अब खत्म हो गई हैं। इस सीजन में पहले ही लगातार हार से जूझ रही है टीम को अब एक और झटका लगा गया है।
हालांकि इस बात की ओर पहले ही आशंका जताई गई थी शायद इस साल दीपक चाहर आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अब औपचारिक ऐलान कर दिया गया है कि चाहर टीम के लिए नहीं खेलेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स दीपक चाहर की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर सकती है, लेकिन फिलहाल इसमें कुछ समय लग सकता है।
मालूम हो कि पिछले कई साल से दीपक चाहर चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2022 से पहले जब रिटेंशन लिस्ट जारी की गई तो उसमें दीपक चाहर का नाम नहीं था। जिसके बाद बाकी टीमों की नजरें दीपक चाहर पर टीक गई। लेकिन जब नीलामी का दिन आया तब खुद CSK ने चाहर के लिए बढ़चढ़ कर बोली लगाई और उनको चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल में किया।
हालांकि नीलामी के बाद दीपक चाहर चोटिल हो गए। इसके बाद भी संभावना जताई जा रही थी कि कुछ मैचों के बाद से वो अपनी टीम से फिर से शामिल हो जाएंगे। लेकिन इस बीच उन्हें एक और चोट लगी जिसकी वजह से वे अब पूरी तरह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं।