ओलंपिक में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ियों की महिंद्रा देगी XUV700

ओलंपिक में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ियों की महिंद्रा देगी XUV700

टोक्यो ओलंपिक और पैरालिंपिक का शानदार समापन हो गया। इस बार भारत ने पदक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारते हुए पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। भारत में पदक लाने वाले खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हो रही है।

आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा हमेशा अपने किए गए वादों के लिए खबरों में जगह बनाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही वादा महिंद्रा ने ओलिंपिक और पैरालिंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वालों से कर दिया है.

https://twitter.com/anandmahindra/status/1432321398303772675?s=20

जिसमें महिंद्रा ने कहा है कि, इन सभी को Mahindra & Mahindra की ओर से XUV700 का स्पेशल एडिशन जैवलिन गिफ्ट के तौर पर दी जाएगी. जिसको महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस डिजाइन करेंगे.

महिंद्रा ने हाल ही में ‘जैवलिन’ नाम का ट्रेडमार्क किया है और आज, महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्विटर के माध्यम से पुष्टि की कि इस नाम का इस्तेमाल अपकमिंग XUV700 SUV के एक स्पेशल वर्जन में किया जाएगा.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य डिजाइन अधिकारी, प्रताप बोस की ओर निर्देशित ट्वीट में, ऑटो और फार्म सेक्टर ने उनसे तीन XUV700 जेवलिन वर्जन एसयूवी बनाने का अनुरोध किया है.