दिल्ली

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्ष 1971 और इसके पहले और बाद के युद्धों सहित सभी युद्धों के समस्त भारतीय शहीदों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक में अंकित किए गए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने स्वागत किया।

स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां डिजिटल आगंतुक पुस्तिका पर अपना संदेश भी लिखा।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की टोपी पहन रखी थी, जिस पर ब्रह्मकमल अंकित था। ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय फूल है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री जब भी केदारनाथ धाम जाते हैं, वह पूजा के लिए ब्रह्मकमल का ही उपयोग करते हैं। प्रधानमंत्री ने मणिपुर का प्रसिद्ध पटका भी पहन रखा था।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। मैं उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।’’

देश बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्य समारोह राजधानी दिल्‍ली में राजपथ पर आयोजित किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोहों की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद होती है।

What's your reaction?

Related Posts

टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, 30 हजार करोड़ वाली कंपनी ने मिलाया हाथ, Dream 11 से ज्यादा पैसे हुए ऑफर.!

खबर इंडिया की। एशिया कप 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल…

मोदी कैबिनेट का देश को तोहफा, 24 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट को हरी झंडी, दिवाली-छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

उमाकांत त्रिपाठी. केंद्र सरकार ने भारतीय रेल को और तेज़, आधुनिक और किफायती बनाने…

यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है.? सीएम योगी ने क्यों की पीएम मोदी-अमित शाह से मुलाकात, जानें सियासी मायने

उमाकांत त्रिपाठी।इस बार दिवाली के त्योहार पर यूपी सरकार में अंदरूनी मनमुटाव की…

1 of 53

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *