दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तो बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी बुरा है। दिल्ली में कोविड​​-19 के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुइ सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की और कोरोना को लेकर बड़े फैसले किए।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए कर्फ्यू पास की व्यवस्था कर रहे हैं। साथ ही मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम आदि को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चलते रहेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, कि ‘दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बावजूद इसके अस्पतालों में 5 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं। कुछ अस्पतालों के अंदर अगर बेड भर गए हैं और अगर आप किसी खास अस्पताल में जाना हैं तो दिक्कत हो सकती है। लेकिन हमारी कोशिश है कि बीमार व्यक्ति को कहीं न कहीं बेड मिलना चाहिए, चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी अस्पताल।

 

दिल्ली में पहले से ही कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 6 अप्रैल को नाइट कर्फ्यू लगा दिया था। जो 30 अप्रैल तक लागू है।  यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक लागू रहेगा।

दिल्ली कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों में सबसे ऊपर है। बुधवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए और संक्रमण की वजह से 104 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,438 हो गई है। और 11,540 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 50,736 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 7,05,162 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त भी हुए हैं.