एनसीपी युवा मोर्चे ने रखा प्रस्ताव, कहा शरद पवार को बनाया जाए यूपीए अध्यक्ष

एनसीपी युवा मोर्चे ने रखा प्रस्ताव, कहा शरद पवार को बनाया जाए यूपीए अध्यक्ष

एनसीपी (NCP) के युवा मोर्चा ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसके तहत शरद पवार को यूपीए का चेयरपर्सन बनाने की बात कही गई है। इस प्रस्ताव को एनसीपी युवा मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया। इस बैठक में पूरे देश से करीब 100 नेता मौजूद थे।

महाराष्ट्र एनसीपी यूथ विंग के वर्किंग प्रेसिडेंट रविकांत तोपे ने कहा कि, हमने एक प्रस्ताव रखा जिसमें इस कहा गया है कि एनसीपी चीफ को यूपीए का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। मगर वहां मौजूद एनसीपी चीफ ने इस बात से साफ इनकार कर दिया।

स्टेट यूथ विंग के प्रेसिडेंट महबूब शेख ने बताया कि उन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि क्षेत्रीय दलों को एक साथ करने की क्षमता रखने वाले शरद पवार को ही यूपीए का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। वहीं वारपे ने कहा कि, मौजूदा परिस्थिति में एनसीपी की लंबी पकड़ है और शरद पवार को एनसीपी चीफ बनाने का फायदा मिलेगा।

हालांकि इस प्रस्ताव में सोनिया गांधी का इस्तीफा नहीं मांगा गया था। बता दें कि वर्तमान में सोनिया गांधी ही यूपीए की चेयरपर्सन हैं। दो बार के केंद्र के कार्यकाल के दौरान भी वही यूपीए गठबंधन को संभाल रही थीं।