छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 22 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 22 जवान शहीद
फाइल फोटो

शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए। इलाके में जवानों की तलाश में सर्च अभियान शुरू किया है। बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप के नेतृत्व में घटना की छानबीन की जा रही है। हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है।

सुरक्षाबलों को जोनागुड़ा की पहाड़ियों पर नक्सलियों के ठहरने की सूचना मिली थी। छत्तीसगढ़ नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार की रात बीजापुर और सुकमा जिले से CRPF के कोबरा बटालियन, DRG और STF के संयुक्त दल को रवाना किया गया था।

शनिवार को नक्सलियों ने 700 जवानों को तर्रेम इलाके में जोनागुड़ा पहाड़ियों के पास घेरकर फायरिंग शुरु कर दी। तीन घंटे तक चली मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर हो गए और 22 जवान शहीद हो गए। 31 से अधिक घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीएम मोदी ने नक्सली हमलें में जवानों के शहीद होने पर शोक जताया है और कहा कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।