हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 12 नवंबर को मतदान और 9 दिसंबर को आएंगे नतीजे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 12 नवंबर को मतदान और 9 दिसंबर को आएंगे नतीजे

विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस में आज हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एलान किया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा और 9 दिसंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि 17 अक्तूबर को प्रदेश भर में नोटिफिकेशन जारी किये जाएगें। उसके बाद नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर होगी। नामांकन पत्रों की गहन जांच पड़ताल 27 अक्तूबर तक होगी। जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहते हैं वो 29 अक्तूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

12 नवंबर को पूरे हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रकिया संपन्न हो जाएगा। जिसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।