पेंशन को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के तीन दिन के अंदर खाते में आ जाएगा पैसा

पेंशन को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के तीन दिन के अंदर खाते में आ जाएगा पैसा
पेंशन

उत्तर प्रदेश के पेंशनधारकों को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ई पेंशन सेवा के माध्यम से योगी सरकार एक मई को अहम तोहफा देगी जिसके तहत पेंशन के हकदार किसी भी कर्मचारी के रिटायर होने के तीन दिन के अंदर ही पेंशन की राशि उसके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी एक मई को ई पेंशन पोर्टल की उद्घाटन करेंगे। लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के सचिवालय ‘लोकभवन’ में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी जिलाधिकारियों एवं मंडल आयुक्तों को उनके जिले में रिटायर होने वाले कम से कम 100 कर्मचारियों के साथ मौजूद रहने को कहा गया है।

सरकार का दावा है कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इस सेवा के शुरू होने से पेंशन पाने किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने रिटायर हो रहे अभी कर्मचारियों को ई पेंशन सेवा के माध्यम से पेंशन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सकेगी।