उमाकांत त्रिपाठी।
पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हाल ही में हुए हमले के बाद केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार (8 जनवरी) को पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- पश्चिम बंगाल में जंगल राज चल रहा है। पीएम मोदी की लीडरशिप में पूरा देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन TMC की सरकार के कारण पश्चिम बंगाल उल्टी दिशा में जा रहा है।
सोनोवाल के बयान पर TMC ने पलटवार किया। TMC के प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था भाजपा शासित राज्यों से कहीं बेहतर है। NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता देश की सबसे सुरक्षित सिटी है।
उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ED अफसरों पर हमले के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
ED की टीम पर हमले के बाद उठे सवाल
ED ने शुक्रवार (5 जनवरी) को राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के 15 ठिकानों पर रेड की थी। एक टीम नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां और शंकर अध्य के घर जा रही थी। ये दोनों घोटाले के आरोपी और पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक (बालू) के करीबी हैं। इसी दौरान TMC समर्थकों ने ED की टीम को घेर लिया और हमला कर दिया था। इसी मामले के बाद से ही राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
ED ने बताया था कि भीड़ ने हमला तब किया, जब शाहजहां के घर का ताला तोड़ा जा रहा था। इससे पहले शाहजहां को कई बार फोन कर बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आए। जिले के SP से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भी बात नहीं की थी।
JP की मांग- NIA से घटना की जांच कराई जाए
बीजेपी ने घटना के बाद सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की थी। साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की गई थी। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ED की टीम पर हमले की निंदा करते हुए कहा था- राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। यह हमला दिखाता है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं। हमने गृह मंत्री अमित शाह से घटना की जांच NIA से करवाने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने कहा- किसी राज्य में केंद्रीय एजेंसी पर हमले से ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं हो सकता। यह सिर्फ टीम पर नहीं, बल्कि पूरे संविधान, देश के संघीय ढांचे पर पर हमला है। पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। हम जांच करेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है।
कांग्रेस ने कहा- आज हमला हुआ, कल हत्या हो सकती है
ED पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ED अधिकारियों पर सत्तारूढ़ सरकार के गुंडों के हमले के बाद यह स्पष्ट है कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। आज वे घायल हुए, कल उनकी हत्या की जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं होगी।
वहीं हमले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।