छिंदवाड़ा के प्रशांत ने बेटी होने की खुशी में 500 लोगों को फ्री में खिलाए मंगोड़े

छिंदवाड़ा के प्रशांत ने बेटी होने की खुशी में 500 लोगों को फ्री में खिलाए मंगोड़े

आपके घर लक्ष्मी का आगमन हो तो आप क्या करेंगे… कहने का मतलब है कि आपके घर बेटी पैदा हो तो आप क्या करेंगे… मिठाईयां बांटेंगे, कोल्ड ड्रिंक्स पिलाएंगे और क्या… इससे ज्यादा हुआ तो एक पार्टी देंगे जिसमें आप अपने सारे दोस्तों को बुलाकर उनके खाने-पीने का प्रबंध करेंगे… यही ना… लेकिन आज आपको एक ऐसे बाप की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने बेटी होने की खुशी में ऐसा काम किया कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं… और किया भी ऐसा काम है कि आप सुनेंगे तो कहेंगे वाह बेटी होने की खुशी में क्या पार्टी दी है… 500 लोगों को दी गई ऐसी पार्टी के बारे में न इससे पहले आपने सुना होगा न ऐसा कुछ सोचा होगा… अब आपका ज्यादा वक्त बर्बाद न करते हुए बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हम कह रहे हैं कि न आपने ऐसा कभी देखा होगा न सुना होगा…

दरअसल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक शख्स के घर बेटी का जन्म हुआ… बेटी होने की खुशी में उसने ऐसी पार्टी दी कि वो चर्चा का केंद्र बन गया… उसने बेटी होने की खुशी में किसी को लड्डू, बर्फी, पेड़ा या रसगुल्ला नहीं खिलाया… छिंदवाड़ा के रहने वाले प्रशांत बेहद साधारण परिवार के हैं… ऐसे में उनके लिए मिठाई का इंतजाम करना काफी मुश्किल काम था… क्योंकि मिठाई का खर्च उठाना उसके लिए काफी मुश्किल काम था… वो छिंदवाड़ा में ही छोटा तालाब के पास मंगोड़े की दुकान लगाते हैं… जय बजरंगबली मगोड़े के नाम से इनका दुकान है… जहां हर दिन सैकड़ो लोग मंगोड़ा खाने आते हैं… इनका मंगोड़ा इतना स्वादिष्ट है कि कई लोग तो इनका मंगोड़ा खाने के लिए काफी दूर से भी आते हैं…

रविवार को जब इनके घर बेटी का जन्म हुआ तो सबसे पहले इन्होंने फ्री मंगोड़े का एक बोर्ड बनवाया… जिसपर लिखा था ‘घर में बिटिया के आगमन पर आप सभी को फ्री मंगोड़े’… फिर क्या था बोर्ड देखते ही लोग टूट पड़े और लगभग 500 लोगों ने फ्री मंगोड़े का आनंद लिया और प्रशांत उईके को बधाईयां दी… लोगों को फ्री मंगोड़े खिलाकर प्रशांत काफी खुश नजर आए…

बेटी होने की खुशी साझा करते हुए प्रशांत कहते हैं “समाज में बेटी होने पर लोग बेटी को बोझ समझने लगते हैं. बेटी होने पर लोग दुखी हो जाते हैं. मेरे यहां ऐसा नहीं है… आज मेरे घर पहली बेटी हुई है. इस वजह से मैंने अपनी दुकान में मंगोड़े फ्री कर रखे हैं… 500 लोगों ने मंगोड़े खाकर बेटी के आगमन की बधाई दी है…