बिहार की बेटी यूपी रोडबेज में बनी पहली महिला बस ड्राईवर

बिहार की बेटी यूपी रोडबेज में बनी पहली महिला बस ड्राईवर

महिलाएं क्या नहीं कर सकती ये अब कहावत नहीं हकीकत बन गई है… अब तो महिलाएं वो भी करने लगी हैं जिसे आमतौर पर पुरुषों का पेशा माना जाता है… और ये सब करने में यूपी-बिहार की महिलाएं कुछ ज्यादा ही आगे हैं… रविवार को यात्रियों से भरी रोडवेज बस यूपी के कौशांबी से मेरठ पहुंची तो सबकुछ हरदिन की तरह सामान्य ही था… लेकिन जितने लोग भी वहां खड़े थे सबने जोरदार तालियां बजाकर उस बस ड्राइवर का स्वागत किया… स्वागत इसलिए क्योंकि यूपी रोडबेज में बस चलाने वाली ये महिला यूपी की पहली महिला रोडबेज बस ड्राइवर है… आत्मविश्वास से भरपूर ये महिला बस ड्राइवर प्रियंका शर्मा बिहार की रहने वाली है…

सुनने में आसान लगने वाली इस महिला बस ड्राइवर की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है… यूपी रोडवेज में पहली महिला बस ड्राइवर बनने का गौरव हासिल करने वाली प्रियंका शर्मा बिहार के बांका जिले के हरदौड़ी गांव की रहने वाली है… 2015 में अधिक शराब पीने के कारण उसके पति की मौत हो गई… जिसके बाद परिवार और दो बच्चों की देखरेख और पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी प्रियंका पर आ गई… पति की मौत के बाद प्रियंका ने हार नहीं मानी और इन कठिन परिस्थितियों में काम की तलाश में दिल्ली आ गई… दिल्ली आकर पहले काफी दिनों तक एक फैक्टरी में काम की… उसके बाद ड्राइविंग सीखने के लिए एक ड्राइविंग स्कूल में एडमिशन ले लिया… ड्राइविंग सीखने के बाद उसने ट्रक चलाने का फैसला किया…

इसी बीच उसे यूपी में परिवहन निगम में निकली ड्राइवरों की भर्ती के बारे में पता चला… उसने इसका फार्म भर दिया और टेस्ट की तैयारी शुरु कर दी… उसने टेस्ट पास कर ली जिसके बाद उसकी ट्रेनिंग शुरु हो गई… ट्रेनिंग के बाद प्रियंका को पोस्टिंग भी मिल गई है और रोज यूपी रोजवेज की बस को बड़े आत्मविश्वास से चलाती है… नौकरी ज्वाइन करने के बाद प्रियंका ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है…