डेली पड़ रही है सीएनजी और तेल की मार, आज भी सीएनजी पर ढाई रुपये का वार

डेली पड़ रही है सीएनजी और तेल की मार, आज भी सीएनजी पर ढाई रुपये का वार

देश में एक ओर पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से सीएनजी की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली में आज सीएनजी की कीमतों में ढाई रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

आज दिल्ली में सीएनजी कि कीमत 69.11 रुपये प्रति किलो है। कल तक दिल्ली में सीएनजी का रेट 66.69 रूपये था। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिल रही है। दिल्ली में आईजीएल की तरफ से पिछले कुछ दिनों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईजीएल की घोषणा के बाद दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 6 बजे से सीएनजी के नए दाम लागू हो चुके हैं।

अन्य शहरों में सीएनजी का है यह भाव
दिल्ली – 69.11 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 71.67 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली – 76.34 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम– 77.44 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी – 79.57 रुपये प्रति किलो
करनाल, कैथल – 77.77 रुपये प्रति किलो
कानपुर – 80.90 रुपये प्रति किलो
अजमेर, पाली – Rs.79.38 रुपये प्रति किलो

6 अप्रेल से पहले दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी। उस दिन पीएनजी के दाम भी बढ़ाए गए थे, जो पाइप के जरिए घरों पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़े थे। फिर 4 अप्रैल को दामों में सीधे ढाई रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई।