ये क्या? कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी?

ये क्या? कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी?
विजय राघवन, प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर

देश भर में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने इसकी तीसरी लहर की चेतावनी दी है। सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर विजय राघवन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर भी जरूर आएगी। वायरस का संक्रमण अपने सबसे ऊंचे लेवल पर है। अभी यह तय नहीं है कि तीसरी लहर कब आएगी और कितनी खतरनाक होगी, लेकिन हमें इस नई लहर के लिए तैयार रहना होगा। राघवन बुधवार को कोरोना की स्थिति पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थें जिसमें उन्होंने इसकी आशंका जताई।

The Member (Health), NITI Aayog, Dr. Vinod K. Paul addressing a press conference on the actions taken, preparedness and updates on COVID-19 (Including Vaccination), in New Delhi on May 05, 2021. The Secretary, DBT, Dr. Renu Swarup, the Principal Scientific Adviser to the Government of India, Prof. K. Vijay Raghavan, the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Shri Jaideep Bhatnagar, the Joint Secretary, MoHFW, Shri Lav Agarwal and the Director, NCDC, Dr. Sujeet Kumar Singh are also seen.

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के केस हर दिन 2.4% की दर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 3,82,315 मामले दर्ज किए गए हैं। 12 राज्यों में एक लाख से ज्यादा, 7 राज्यों में 50 हजार से एक लाख और 17 राज्यों में 50 हजार से कम एक्टिव केस हैं। 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 10 राज्यों में यह 5 से 15% और तीन में 5% से कम है।

लव अग्रवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वॉइंट सेक्रेटरी

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से सबसे ज्यादा मौतों की सूचना मिल रही है। बेंगलुरु में पिछले एक सप्ताह में लगभग 1.49 लाख मामले सामने आए हैं। चेन्नई में यह संख्या 38 हजार के करीब है। कुछ जिलों में नए केस तेजी से बढ़े हैं। इनमें कोझीकोड, एर्नाकुलम, गुड़गांव आदि जिले शामिल हैं। 9 राज्यों में 18 साल से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। 18-44 उम्र वाले 6.71 लाख लोगों को टीके लगाए गए हैं। केंद्र सरकार अब तक 16 करोड़ से ज्यादा डोज मुफ्त दे चुकी है।

The Member (Health), NITI Aayog, Dr. Vinod K. Paul addressing a press conference on the actions taken, preparedness and updates on COVID-19 (Including Vaccination), in New Delhi on May 05, 2021. The Secretary, DBT, Dr. Renu Swarup, the Principal Scientific Adviser to the Government of India, Prof. K. Vijay Raghavan, the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Shri Jaideep Bhatnagar, the Joint Secretary, MoHFW, Shri Lav Agarwal and the Director, NCDC, Dr. Sujeet Kumar Singh are also seen.


देश में पहली लहर पिछले साल आई थी। साढ़े तीन महीने तक मामले बढ़ते रहने के बाद पीक 16 सितंबर को आया था। उस दिन एक दिन में 97 हजार 860 नए मामले सामने आए थे। बाद में मामले कम होने लगे थे। करीब दो महीने बाद 19 नवंबर को मामले आधे घटकर 46 हजार रह गए थे।

दूसरी लहर बीते मार्च से शुरू हुई। 1 मार्च को एक दिन में 12,270 मामले आए। इसके बाद हर दिन मामले बढ़ते रहे। 1 अप्रैल को एक दिन में 75 हजार मामले सामने आ चुके थे। एक महीने बाद 30 अप्रैल को एक दिन में 4.02 लाख मामले देखे गए। अलग-अलग विशेषज्ञों का अनुमान है कि दूसरी लहर का पीक इसी महीने में देखने में आएगा और अगले महीने से मामले घटने शुरू होने की उम्मीद है।