ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, राज्यपाल ने याद दिलाया राजधर्म

ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, राज्यपाल ने याद दिलाया राजधर्म
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य में चुनाव के बाद होने वाली हिंसा को रोकना होगा। गवर्नर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है ममता बनर्जी संविधान का पालन करेंगी।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को तीसरे कार्यकाल की बधाई देते हुए कहा कि ‘मैं ममता जी को उनके तीसरे कार्यकाल की बधाई देता हूं। हमारी प्राथमिकता यह है कि हमें इस हिंसा का अंत करना चाहिए, जिसने बड़े पैमाने पर समाज को प्रभावित किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि सीएम तत्काल रूप से कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगी।’

ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

इस पर ममता बनर्जी ने राज्यपाल को आश्वासन देते हुए सभी राजनीतिक दलों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा, ‘मैं हिंसा बर्दाश्त नहीं करूंगी। आज के बाद ऐसी घटना ना हो।’ ममता बनर्जी ने कहा कि ‘अभी तक बंगाल का प्रशासनिक तंत्र निर्वाचन आयोग के अधीन था, अब हम गड़बड़ियों से निपटेंगे।’

ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण के दौरान ठीक 10 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता स्थित बीजेपी दफ्तर में बीजेपी विधायकों ने ‘नफरत की राजनीति के खिलाफ शपथ’ ली। बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के विरोध में बीजेपी देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रही है। कोलकाता के बीजेपी दफ्तर में जेपी नड्डा ने कहा, ‘जैसे-जैसे नतीजे आए हैं वैसे-वैसे यहां राजनीतिक हिंसा का तांडव देखने को मिला है। यह लड़ाई हम निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे।’

बीजेपी विधायकों से जेपी नड्डी ने कहा, ‘जो तस्वीरें मैंने विभाजन के समय देखी थी वे ताजा होती दिख रही थीं। जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं। ऐसे लोग शपथ लें, प्रजातंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करेंगे।’

जेपी नड्डा ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री के बंगाल को विकास की मुख्यधारा में लाने के संकल्प को हम आगे बढ़ाएंगे। विकास की एक नई कहानी हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए निभाएंगे।’