सालार के तूफान के आगे डंकी का जादू जारी, किस फिल्म ने किया कितने करोड़ का कलेक्शन?

सालार के  तूफान के आगे डंकी का जादू जारी, किस फिल्म ने किया कितने करोड़ का कलेक्शन?

खबर टीम इंडिया की। डंकी ने किया 22.50 करोड़ का बिजनेस देशभर में डंकी ने 128 करोड़ 13 लाख रुपए की कमाई कर ली है। डंकी, सलार से एक दिन पहले 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी।वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो डंकी ने चौथे दिन 54 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
डंकी का जादू
कुल 4 दिनों में इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 211 करोड़ रुपए हो गया था।

वर्किंग डे पर भी होगी अच्छी कमाई

दोनों फिल्मों से क्रिसमस पर बेहतर कलेक्शन की उम्मीद  थी इससे पहले ट्रेड एक्सपर्ट्स रोहित जायसवाल, आमिर अंसारी ओर रमेश बाला को दाोनों ही फिल्मों से क्रिसमस पर बेहतर कलेक्शन की उम्मीद थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि डंकी क्रिसमस पर देश में 30 करोड़ का बिजनेस करेगी। वहीं सलार से भी अच्छी कमाई की उम्मीद थी।

 

फिल्म ‘डंकी’ की कहानी इमोशनल, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है। लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों के ऊपर अपना जादू नहीं बिखेर पाई है। मंगलवार की कमाई के आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो शाह रुख खान की ‘डंकी’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140 करोड़ के करीब पहुंच गया है। उम्मीद ये है कि एक दो दिन में ‘डंकी’ 150 करोड़ के इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है।