काशी नगरी में शिवमय होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी 20 सितंबर को करेंगे शिलान्यास

काशी नगरी में शिवमय होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी 20 सितंबर को करेंगे शिलान्यास

वाराणसी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में काशी के बाबा विश्वनाथ की झलक दिखेगी। पूरा स्टेडियम शिवमय होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने वाले हैं।

काशी की पहचान से जुड़े डमरू और बेलपत्र के आकार में स्टेडियम का निर्माण होगा। मुख्य प्रवेश भवन बेलपत्र के आकार में दिखेगा। जबकि स्टेडियम का रूफ टॉप अर्द्ध चंद्राकार आकार में होगा। फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होगी। स्टेडियम के लाउंज डमरू के आकार में बनेंगे। स्टेडियम के बाहरी हिस्से को काशी के घाटों का रूप दिया जाएगा।

23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर होंगे। इस दौरे में 1000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात वाराणसी को मिलेगी। उसी दौरान इस स्टेडियम का भी शिलान्यास करेंगे।

वाराणसी के गंजारी (राजातालाब) में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की लागत तकरीबन 325 करोड़ है। स्टेडियम के लिए 30.6 एकड़ भूमि का आवंटन हो चुका है। स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी।