बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू, एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी ने किया स्वागत

बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू, एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी ने किया स्वागत
सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव

पिछले काफी समय से बीमार चल रहे है आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं। जहां उनका स्वागत बेटी रोहिणी ने एयरपोर्टे पहुंच कर किया। बता दें कि लालू प्रसाद किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। दिल्ली के एम्स में काफी दिनों तक उनका इलाज चला जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

इधर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद वो फिर से राजनीतिक रुप से सक्रिय हो गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपझी एकता को बढ़ाने में जुट गए है। इसी कारण वो अपने स्वास्थय को लेकर काफी सजग हो गए हैं।

कुछ दिन पहले ही दिल्ली में आयोजित आरजेडी के राष्ट्रीय सम्मेलन में लालू प्रसाद यादव को एकबार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। हालांकि कुछ नाराजगियों के बावजूद बिना किसी विरोध को लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। जिसके बाद उन्होंने किडनी की बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर का रुख किया है।

आपको बता दें कि सीबीआई ने कोर्ट में चल रही कार्रवाई के चलते उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी। लेकिन इलाज के लिए अनुमति मिलते ही वो सिंगापुर में अपने बेहतर इलाज के लिए चले गए हैं।