वाराणसी में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 9 पुलिसकर्मी निलंबित

वाराणसी में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 9 पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपराधियों के हौसले बुलंद है। योगी सरकार के बुलडोजर कार्रवाई के बावजूद उनमें खौंफ नाम की चीज नहीं है। तभी तो एक 74 वर्षीय बुजुर्ग को करीब आधे दर्जन अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस ने बताया कि इस जघन्य मामले में 2 दारोगा सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 17 लोगों पर नामजद एफआईआर की गई है। जिनमें 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

सुत्रों ने बताया कि एक 74 वर्षीय बुजुर्ग पशुपतिनाथ सिंह के घर के पास कुछ शराबी शराब के नशें में धुत होकर हो-हल्ला कर रहे थें। जिन्हें समझाने के लिए बुजुर्ग अपने घर से निकले। लेकिन शराबियों ने उनकी बात नहीं मानी और उनके साथ-साथ उनके बेटे के साथ भी मारपीट की। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है।

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि मृतक के बेटे ने तहरीर दे दी है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।