हो जाएं अलर्ट, साल 2022 का सबसे शक्तिशाली वैश्विक तूफान 257 किमी/घंटा की स्पीड से बढ़ रहा आगे

हो जाएं अलर्ट, साल 2022 का सबसे शक्तिशाली वैश्विक तूफान 257 किमी/घंटा की स्पीड से बढ़ रहा आगे

साल-2022 का सबसे शक्तिशाली ट्रॉपिकल तूफान ‘सुपर टाइफून हिनामनोर’ पश्चिम प्रशांत महासागर में शक्तिशाली होता जा रहा है जो जापान, फिलीपीन्स, चीन में लोगों के लिए खतरा बन रहा है।

पूर्वी चीन सागर से गुज़र रहा यह तूफान जापानी द्वीपों और चीनी तट के लिए खतरा बना हुआ है जो तकरीबन 257 किमी/घंटा की स्पीड से हवाएं ला रहा है।

हॉन्ग कॉन्ग ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सुबह 10 बजे तूफान जापान के ओकिनावा से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था और इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर लगभग 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रयूकू द्वीप की ओर बढ़ने का अनुमान है।

हालांकि यूएस जेटीडब्ल्यूसी ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में सुपर टाइफून अपनी कुछ ताकत खो देगा।

कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के मौसमी तूफान पूर्वानुमान के प्रमुख लेखक फिल क्लॉट्ज़बैक ने बताया कि हम महासागर का रिकॉर्ड विस्तार से रखते हैं।

सात दशकों से अधिक समय में केवल दो बार ही अगस्त में तूफान आय़ा है. पहला तूफान 1961 में और दूसरा 1997 में, लेकिन इन दोनों में उतनी तेजी नहीं थी जितनी इस बार के तूफान में है।