कोहली के नाम होगा एक अनुठा रिकार्ड, इससे पहले सिर्फ द्रविड़ ने ये कारनामा किया है

कोहली के नाम होगा एक अनुठा रिकार्ड, इससे पहले सिर्फ द्रविड़ ने ये कारनामा किया है

होली के अवसर पर विराट कोहली मोटेरा, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक और कैच लपकते ही तिहरा शतक पूरा कर लेंगे। विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग में एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। वे इस टेस्ट मैच में एक कैच पकड़ने के साथ ही दुनिया के उन चुनिंदा फील्डर्स में शुमार हो जाएंगे, जिनके नाम पर 300 से ज्यादा कैच इंटरनेशनल क्रिकेट में लपकने का रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल बेहतरीन फील्डिंग के लिए मशहूर कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी-20 में कुल मिलाकर 493 मैच खेले हैं। इन मैचों में कोहली 299 कैच लपक चुके हैं। ऐसे में यदि वे एक और कैच लपक लेंगे तो उनके 300 कैच का तिहरा शतक पूरा हो जाएगा।

टीम इंडिया की दीवार कहलाने वाले राहुल द्रविड़ जितने शानदार बल्लेबाज थे, उतने ही अच्छे फील्डर भी थे। खासतौर पर स्लिप में उनकी फील्डिंग का जवाब नहीं था। उन्होंने अपने 509 इंटरनेशनल मैच के करियर में कुल 334 कैच पकड़े थे। वह भारत के लिए 300 से ज्यादा कैच लपकने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। अब विराट कोहली उनके साथ इस एलीट क्लब में आने वाले महज दूसरे भारतीय बनेंगे। यहां पर विकेटकीपिंग के अलावा अन्य स्थानों पर फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों की बात हो रही है। भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेलने वाले और 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपने पूरे करियर में 300 कैच नहीं पकड़ सके।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से ज्यादा कैच लपकने का कारनामा कितना बड़ा है, इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि दुनिया में महज 6 फील्डर ही 300 से ज्यादा कैच लपक पाए हैं। इनमें भी एक ही फील्डर ने 400 से ज्यादा कैच अपने करियर के दौरान लपके थे। 300 से ज्यादा कैच लपकने वाले क्रिकेटर में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 652 मैच में 440 कैच, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 560 मैच में 364 कैच, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 450 मैच में 351 कैच, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 519 मैच में 338 कैच, राहुल द्रविड़ ने 509 मैच में 334 कैच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 396 मैच में 306 कैच लपके थे।

विराट कोहली के बाद मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच के क्लब में शामिल होने के दावेदार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं, लेकिन इन दोनों और कोहली के बीच का फासला बहुत ज्यादा है। स्मिथ ने 297 मैच में 271 कैच लपके हैं, जबकि रूट ने 319 मैच में 267 कैच अब तक पकड़े हैं। विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट में साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आखिरी शतक निकला था। उन्होंने 136 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। यह टेस्ट में उनके बल्ले से निकलने वाला 27वां शतक था। इस मैच के बाद से वह टेस्ट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उनकी पिछली 15 टेस्ट पारियों की बात करें, तो वह अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उम्मीद थी कि उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी, लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो सका है।

विराट कोहली ने पिछली 16 टेस्ट इनिंग में 29.40 की मामूली औसत से 441 रन बनाए हैं।

उनके प्रदर्शन से फैंस मायूस हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अब तक खेले गए 3 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 12 रनों की पारी खेली थी। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 44 रन तो दूसरी पारी में 20 रन बनाकर विराट पवेलियन वापस लौट गए थे। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में किंग के बल्ले से 22 रन तो दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन निकले थे। हालिया साधारण प्रदर्शन के बावजूद विराट ने 108 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 48.12 की औसत से 8,230 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक आए हैं। विराट कोहली से अहमदाबाद में खेले जाने वाले टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद है। अगर वह इस मैच में बड़ी पारी खेलने में सफल होते हैं और टीम इंडिया मुकाबला जीत जाती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।