हलवा समारोह के साथ शुरू हुआ, केंद्रीय बजट 2023-24 का अंतिम चरण

हलवा समारोह के साथ शुरू हुआ, केंद्रीय बजट 2023-24 का अंतिम चरण

केंद्रीय बजट 2023-24 तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को रेखांकित करने वाला हलवा समारोह आज दोपहर नॉर्थ ब्लॉक में; केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण तथा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और डॉ. भागवत किसनराव कराड की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001OW7R.jpg

बजट तैयार करने की “लॉक-इन” प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल प्रथा के तौर पर हलवा समारोह आयोजित किया जाता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002FFVP.jpg

पिछले दो केंद्रीय बजटों के समान, केंद्रीय बजट 2023-24 भी कागज रहित रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। केंद्रीय बजट 2023-24; 1 फरवरी, 2023 को पेश किया जाना है।

संविधान के निर्देशों के तहत वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान मांग (डीजी), वित्त विधेयक समेत सभी 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज “केन्द्रीय बजट मोबाइल ऐप” पर उपलब्ध होंगे, ताकि डिजिटल सुविधा के सरलतम रूप का उपयोग करके संसद सदस्य (सांसद) और आम जनता आसानी से बजट दस्तावेजों तक पहुंच सकें। यह दो भाषाओँ (अंग्रेजी और हिंदी) में है तथा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.inसे भी डाउनलोड किया जा सकता है।

वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी, 2023 को संसद में बजट भाषण पूरा करने के बादबजट दस्तावेज मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।

हलवा समारोह में, केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ डॉ. टी.वी. सोमनाथन, वित्त सचिव और व्यय सचिव; श्री अजय सेठ, सचिव, आर्थिक कार्य; श्री तुहिन कांता पाण्डेय, सचिव, दीपम; श्री संजय मल्होत्रा, सचिव, राजस्व; डॉ. अनंत वी. नागेश्वरन, मुख्य आर्थिक सलाहकार; श्री नितिन गुप्ता, अध्यक्ष, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी); श्री विवेक जौहरी, अध्यक्ष, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी); और श्री आशीष वछानी, अपर सचिव (बजट) तथा बजट तैयार करने और संकलन प्रक्रिया में शामिल वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003OMY9.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004Y3WY.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005P2TP.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006HTKK.jpg

समारोह के हिस्से के रूप में, वित्त मंत्री ने बजट प्रेस का भी दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा करने के अलावा संबंधित अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।