डरा रही है कोरोना की दूसरी लहर, पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बैठक

डरा रही है कोरोना की दूसरी लहर, पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बैठक
फाइल

देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख के पार हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।

इसी को देखते हुए पीएम मोदी 8 अप्रैल को शाम साढ़े छह बजे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें कोरोना संक्रमण की समीक्षा होगी। पीएम ने पहले भी कहा है कि 5 फोल्ड स्ट्रैटेजी (टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, गाइडलाइंस के मुताबिक व्यवहार और वैक्सीनेशन) को गंभीरता से अपनाने की जरुरत है। तभी इस महामारी से निजात पाया जाएगा।

भारत में रविवार को रिकॉर्ड 1 लाख से अधिक नए संक्रमित मिले। जो एक दिन का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 16 सितंबर 2020 को 97,860 नए मरीज मिले थे।

आपको बता दें कि भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां पिछले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस मिले हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 52,840 मरीज ठीक भी हुए और 477 की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में तो हालात बिल्कुल बेकाबू है। जहां हर दिन नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। रविवार को पूरी दुनिया में पहले नंबर पर फ्रांस में 60 हजार से अधिक केस मिलें। वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है जहां 57 हजार से अधिक केस मिले। इसी से समझा जा सकता है कि महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं।