सीएम योगी के विरोधियों की बोलती बंद, मदरसों में समान ड्रेस और संडे की छुट्टी पर मंथन

सीएम योगी के विरोधियों की बोलती बंद, मदरसों में समान ड्रेस और संडे की छुट्टी पर मंथन

जिन लोगों को योगी आदित्यनाथ पर सवाल खड़ा करना होता है वो योगी को मुस्लिम विरोधी बताने में जुटे रहते हैं… योगी हैं कि बिना किसी की परवाह किए सिर्फ यूपी के विकास के बारे में सोचते रहते हैं… इनमें कुछ ऐसे फैसले भी ले लिए जाते हैं जिससे योगी के विरोधियों को योगी पर सवाल खड़ा करने का मौका मिल जाता है… फिर वो गला फाड़-फाड़ कर योगी की खिंचाई करने लगते हैं… लेकिन वही योगी जब मुस्लिमों के हित में फैसले लेते हैं तो फिर इनकी जुबान सिल जाती है…

योगी के लिए गए एक फैसले से इन एंजेडाधारियों की दुकान बंद होने वाली है… इसलिए उनके पास सिवाय इसे समर्थन करने के कोई और तरीका नहीं बचा है… क्योंकि अगर समर्थन नहीं करेंगे तो वो मुस्लिमों के नजरों में खटकने लगेंगे… दरअसल यूपी सरकार यूपी के सारे मदरसों पर एक आदेश जारी करने की तैयारी में है जिसमें मदरसों में भी समान ड्रेस कोड होगा और वहां भी शुक्रवार की जगह संडे को ही छुट्टी होगी… इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इससे बच्चों के बीच समरसता आएगी और वे भी शिक्षा की मुख्य धारा में आएंगे…

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के सदस्यों ने फैसले पर खुशी जताते हुए योगी कैबिनेट के इस फैसले की तारीफ की है… लखनऊ में हुई एक बैठक में इस बात की चर्चा की गई कि मदरसों के आधुनिकीकरण की तरफ ध्यान दिया जाए और इस दिशा में मदरसों के बेहतरी के लिए कदम उठाए जाएं… इससे एक तो मदरसों और स्कूलों के बच्चों के बीच जो भेदभाव है उसमें कमी आएगी और मदरसों के बच्चे भी स्कूलों के बच्चों की पंक्ति में खड़े होंगे जिससे वे उनके साथ जुड़कर आगे बढ़ पाएंगे…
बाइट-

गौरतलब है कि ‘इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई है… हालांकि अभी कोई फैसला नहीं किया गया है… इस पर अंतिम फैसला जनवरी में होने वाली बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा… बता दें कि मदरसा बोर्ड राज्य सरकार के अधीन एक संचालित परिषद है… जो प्रदेश में मदरसा शिक्षा की व्यवस्था संबंधी फैसले लेता है… इससे पहले उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में 12 मई 2022 से राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का गायन अनिवार्य कर दिया गया है… और मदरसों के बेहतरी की दिशा में जो भी कदम उठाने होते हैं योगी सरकार उसके लिए प्रयास करते रहती है…