सीएम योगी ने लिया रैन बसेरों का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम योगी ने लिया रैन बसेरों का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

कड़ाके की ठंढ़, रात के 9 बजे, गोरखपुर का एक रैन बसेरा, वहां ठहरे सैकड़ों लोग… सब कुछ सामान्य ही था जैसा अमूमन हर रात होता है… अचानक से गाड़ियों की हार्न सुनाई पड़ती है… जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक एक व्यक्ति देखता है कि उसकी आंखों के सामने सीएम योगी खड़े हैं… रात होने वाली थी, सोने की तैयारी ही कर रहा था इसलिए वो आधी नींद में था तो उसे यकीन नहीं हुआ कि यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री आए हैं… तो उसने आंखें मली… तब तक सीएम योगी ने पूछ लिया कैसे हो… कुछ खाया-पीया कि नहीं… कोई दिक्कत तो नहीं हो रही… इतना सुनना था कि उसकी आंखें फटी की फटी रह गई… और मुंह से इतना ही निकला कि ये दिन कभी भूल न पाएंगे महाराज जी…

बीती रात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रैन बसेरों का हाल-चाल जानने निकले… जहां उन्होंने एक-एक कर रेलवे स्टेशन, कचहरी बस स्टैंड और झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का हालचाल जाना… इस दौरान सीएम योगी को अपने बीच पाकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ… सीएम योगी ने लोगों से उनका हालचाल जाना साथ ही उन्हें भोजन और कंबल भी दिए… सीएम योगी के इस रुप को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया…

एक ओर इतनी कड़ाके की ठंढ़ मे लोग अपनी घरों में दूबके हूए है तो दूसरी और सीएम योगी प्रदेश की जनता का हाल चाल लेने के लिए न रात की परवाह कर रहे हैं, न ठंढ़ की परवाह कर रहे हैं… दिनभर इतनी व्यस्तता होने के वाबजूद समय निकालकर लोगों का हालचाल ले रहे हैं… उनके रहने-सहने, खाने-पीने और ठहरने का इंतजाम दुरुस्त करवा रहे हैं… यही बातें सीएम योगी को अन्य नेताओं से अलग करती है… यही कारण है कि वो पीएम मोदी की पहली पसंद हैं… लोग उनमें पीएम मोदी की छवि देखते है और प्रदेश की जनता उनपर खूब भरोसा करती है… सीएम योगी भी इस तरह उनके भरोसे पर हमेशा खरे उतरते हैं…. यही कारण है कि वो यूपी ही नहीं यूपी के बाहर भी लाखों लोगों के फेवरेट बनते जा रहे हैं…