कोर्ट में पेशी के दौरान शायराना अंदाज में नजर आया मुख्तार

कोर्ट में पेशी के दौरान शायराना अंदाज में नजर आया मुख्तार

मुख्तार की काली कमाई एक-एक कर ईडी जब्त कर रही है, कानून के हाथ बेटे और पत्नी तक पहूंच चुके हैं, और इन्हें शेरो-शायरी से ही फुरसत नहीं मिल रही
सैकड़ों लोगों की जुबान पर ताला लगाने वाले मुख्तार की जुबान पर ऐसा फेविकोल चिपका कि, मन बोलने का कर रहा था और योगी के डर ने कुछ बोलने नहीं दिया
मुख्तार के इस रुप को देखकर कहेंगे वाह योगी जी वाह हमें तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि ये वही यूपी है, मुख्तार का ऐसा हाल तो सिर्फ महाराज ही कर सकते हैं
तूफान कर रहा था मेरे अज्म का तवाफ, दुनिया समझ रही थी कश्ती भंवर में है…

ये शायरी बांदा जेल वापस जाने से पहले मुख्तार अंसारी ने कोर्ट के बाहर मीडियाकर्मियों से कही… ठिठुरती ठंढ़ में मुख्तार के अंदाज ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है… सीएम योगी पर शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए मुख्तार ने अपने ऊपर हो रही कार्रवाईयों का दर्द कम करने की कोशिश की… जो साफ-साफ इस ओर इशारा करती है कि उसे सीएम योगी ने कहीं का नहीं छोड़ा… जो थोड़ी बहुत कसर बची थी उसे अमित शाह की इंट्री ने पूरा कर दिया है… तभी तो बताने की कोशिश कर रहा है कि दुनिया समझ रही है कि उसके भौकाल का सुरज अस्त होने वाला है लेकिन वो तो संघर्ष के मैदान में दृढ़ता से मुकाबला कर रहा है….

कोर्ट में पेशी के दौरान तनी हुई मूंछ, हल्की मुस्कराहट, सफेद लिवास और इस चुटीले अंदाज ने वहां मौजूद मीडियार्मियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया लेकिन उसके सीने में जो योगी का दिया हुआ दर्द है उसे तो सिर्फ मुख्तार ही समझ सकता है… समझ तो आप भी सकते हैं अगर समझने की कोशिश करें तो… कि योगी ने ऐसा कौन सा दर्द दिया है कि हमेशा सर उठा के बात करने वाला मुख्तार आज सर झुका के भी बात करने को तैयार नहीं है… मुख्तार ने कोर्ट में जाने से पहले हाथ जोड़कर नमस्कार किया और कहा कि कुछ नहीं बोलूंगा… बोलने पर पाबंदी लगी हुई है… हम कुछ नहीं बोल सकते हैं, कुछ नहीं बोलेंगे…

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की पिछले 14 दिनों से ED की रिमांड पर थे… पहली बार में 10 दिन की कस्टडी रिमांड मिली थी… दूसरी बार 5 दिन की कस्टडी रिमांड मिली थी… ये रिमांड आज पूरी हो गई… जिसके बाद कोर्ट ने दुबारा बांदा जेल भेजने का आदेश दिया… ED के वकील ने कहा कि मुख्तार अंसारी पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा है… उससे अभी तक वही सवाल पूछे गए हैं जो उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसके साले सरजील रजा से पूछे गए थे… साथ ही लेन-देन, विदेश यात्राओं, विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के बारे में भी पूछताछ की गई… हालांकि मुख्तार पूछताछ में ज्यादातर सवालों का जवाब हूं, हां में या गोलमोल ही देता रहा…