टाटा करने जा रही है एक बड़ी कंपनी का अधिग्रहण, एयर इंडिया में मर्ज होगी विस्तारा

टाटा करने जा रही है एक बड़ी कंपनी का अधिग्रहण, एयर इंडिया में मर्ज होगी विस्तारा

विमानन क्षेत्र में एक बड़ी डील होने जा रही है जो भारत में विमानन इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर एकीकरण की तैयारी है. आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की ओर से मार्च 2024 तक अपनी एयरलाइंस विस्तारा और एयर इंडिया के विलय की घोषणा कर दी गई है. इस विलय में विस्तारा एयर इंडिया के साथ मर्ज हो जाएगी।

प्रस्तावित सौदे के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. टाटा समूह ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रस्तावित सौदा मार्च, 2024 तक पूरा की जा सकती है जो पूरी तरह से नियामकीय मंजूरी के उपर निर्भर है.

गौरतलब है कि विस्तारा में टाटा समूह की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस की है. एसआईए ने बयान जारी कर बताया कि कि विस्तारा और एयर इंडिया का विलय होने जा रहा है.

इस विलय सौदे के तहत एसआईए एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.’ सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि वह इस निवेश का वित्तपोषण आंतरिक नकदी संसाधनों से करेगी.

टाटा समूह ने भी कहा कि इस विलय के साथ एयर इंडिया देश की सबसे प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा देने वाली एयरलाइन होगी. उसके बेड़े में 218 विमान होंगे और वह देश की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी तथा दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन होगी.

एसआईए और टाटा संस जरूरत होने पर वृद्धि और परिचालन को गति देने के लिये वित्त वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2023-24 में अतिरिक्त पूंजी डालने पर भी सहमत हुए हैं. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया को वैश्विक स्तर की एयरलाइन कंपनी बनाने की दिशा में विस्तार और एयर इंडिया का विलय मील का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने कहा, ‘is बदलाव के तहत, एयर इंडिया अपने नेटवर्क और बेड़े दोनों को बढ़ाने के साथ ग्राहकों को सेवाओं की पेशकश को नया रूप देने, सुरक्षा और भरोसे के साथ प्रदर्शन को बेहतर करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हम एक मजबूत एयर इंडिया बनाने के अवसर से उत्साहित हैं. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर पूर्ण सेवा और कम लागत वाली सेवा दोनों की पेशकश करेगी.’

टाटा समूह से चार एयरलाइन जुड़ी हैं. एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया इंडिया और विस्तारा. टाटा समूह ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का इस साल जनवरी में अधिग्रहण किया था.