टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हैं दिनेश कार्तिक, IPL में कर रहे हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हैं दिनेश कार्तिक, IPL में कर रहे हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

खबर टीम इंडिया की।टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए तैयार हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के से होगा।
इस मैच से पहले RCB के विकेटकीपर कार्तिक ने कहा, मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, भारत का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ी खुशी होगी। मैं इसके लिए 100% तैयार हूं। मैं टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा।कार्तिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था। तब से उन्होंने भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला। इस दौरान वे कमेंट्री करते नजर आए।

IPL में कार्तिक ने लगांए दो अर्धशतक
38 साल के दिनेश कार्तिक IPL के इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 7 मैचों में 205.45 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल है। वे मौजूदा सीजन में टीम के तीसरे टॉप स्कोरर हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में दिनेश कार्तिक ने इंडिया के लिए  खेले 60 मैच 
कार्तिक ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए अब तक 60 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 686 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.62 रहा है। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक अर्धशतक है।

टी-20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन नहीं है अच्छा
दिनेश कार्तिक ने तीन बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। कार्तिक ने भारत के लिए 2007, 2010 और 2022 का वर्ल्ड कप खेला है। उन्होंने अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में 10 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम केवल 71 रन ही हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 97.26 है।