पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चुक, नो फ्लाइंग जोन में दिखा ड्रोन

पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चुक, नो फ्लाइंग जोन में दिखा ड्रोन

गुजरात के चुनावी प्रचार में व्यस्त पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चुक का मामला सामने आया है। उनके सभा स्थल के पास उनकी सुरक्षा में चुक हुई है। दरअसल पीएम मोदी अहमदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थें, तभी सुरक्षाकर्मियों को रैली के आसपास नो फ्लाइंग जोन में एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया।

 

जिसके बाद पुलिस तुरंत ही हरकत में आ गई। पता चला कि वो ड्रोन प्राइवेट है और उसे 3 लोग मिलकर उड़ा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत उसे नीचे उतारने को कहा। उन लोगों ने भी बिना बहस किए तुरंत ड्रोन नीचे उतार दिया। ड्रोन में किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं थी, उसे सिर्फ फोटोग्राफी के लिए उड़ाया जा रहा था।

 

फिर भी पुलिस ने मामला दर्ज करके उनके खिलाफ मुकद्मा लिख लिया है और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने बताया कि इनलोगों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है और ना ही ये किसी राजनैतिक दल से जुड़े हुए हैं और पुलिस आसे से पीएम की सुरक्षा के लिए और भी मुस्तैद हो गई है।