तेरहवी में गए कमलनाथ, जीतू पटवारी के चेहरे की उड़ी हवाइयां; कांग्रेस ने जारी की बीजेपी में जाने वालों की लिस्ट!

तेरहवी में गए कमलनाथ, जीतू पटवारी के चेहरे की उड़ी हवाइयां; कांग्रेस ने जारी की बीजेपी में जाने वालों की लिस्ट!

उमाकांत त्रिपाठी।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर रविवार को पूरे दिन सियासी पारा हाई रहा… हर मिनट ये खबरें सामने आई कि कमलनाथ किसी भी वक्त बीजेपी में शामिल हो सकते हैं… उमाकांत त्रिपाठी। मइस बीच कई ऐसे सियासी बयान और दावे भी सामने आए… जो मीडिया में हेडलाइन बनी… चलिए आपको कमल में नाथ की एंट्री के सियासी घटनाक्रम से रूबरू कराते हैं….शनिवार से ही एक्स पर ट्रेंड कर रहे कमलनाथ को लेकर रविवार सुबह तक 47 हजार से ट्वीट हुए…इसके बाद अचानक पूर्व मंत्री और कमलनाथ के कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा ने दिल्ली में कमलनाथ से मुलाकात की… इसके बाद दोपहर में कमलनाथ अपने बंगले से बाहर निकले और मीडिया से बात की…उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जब भी कोई फैसला लेंगे तो सबसे पहले मीडिया को बताएंगे…

डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस
कमलनाथ के इस बयान के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का भी बयान सामने आया… उन्होंने साफ कहा कि- कोई कहीं नहीं जा रहा है… इन अटकलों के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी मीडिया से मुखातिब हुए… उन्होंने बड़ा दावा करते हुए ये तक कह दिया की कमलनाथ पर ईडी-सीबीआई का दबाव है… इस बीच कमलनाथ के खास समर्थक और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बयान से फिर से सियासी उबाल आ गया… उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर कमलनाथ की उपेक्षा के आरोप लगा दिए…

कांग्रेस ने जारी की सूची
कांग्रेस ने पार्टी छोड़ BJP में जाने वाले 62 बड़े नेताओं के नाम की सूची जारी की…. कांग्रेस ने दावा किया कि BJP में जाने वाले 62 नेताओं में सिर्फ 7 नेता चमके, 7 नेताओं के अलावा बाकी 55 नेताओं का कैरियर BJP में जाकर खत्म हो गया… बहरहाल अब खबरें ये हैं कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने के बजाय राजनीति से संन्यास या चुनावी राजनीति से दूर रहने की घोषणा कर सकते हैं…उनके बेटे सांसद नकुलनाथ और बहू प्रियानाथ बीजेपी की सदस्यता ले सकती हैं… हालांकि जॉइनिंग का ये कार्यक्रम कब होगा इसकी आधिकारिक सूचना अभी किसी के पास नहीं है….