यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का ये सही वक्त, पीएम ने देश को भ्रष्टाचार के गर्त से निकाला; पढ़िए शाह के बड़े बयान

यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का ये सही वक्त, पीएम ने देश को भ्रष्टाचार के गर्त से निकाला; पढ़िए शाह के बड़े बयान

उमाकांत त्रिपाठी।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में देश को भ्रष्टाचार के गर्त से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि विरोधी 25 पैसे का आरोप भी पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आऱोप नहीं लगा सकता. आज हर गरीब को सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो देश पूरी तरह विकसित और आत्मनिर्भर होगा, इस चुनाव में देश की जनता इस संकल्प को पूरा करने के लिए फिर से पीएम पर भरोसा जताएगी. पीएम मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा है. अमित शाह ने कहा कि दूरबीन लेकर भी हमें एंटी इन्कमबेंसी नजर नहीं आ रही है. एडीए इस चुनाव में 400 सीटों से ज्यादा जीतेगा।

शाह ने दिया इंटरव्यू
गृहमंत्रीअमित शाह एक इंटरव्यू के दौरान खास बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी जमीन से उठकर देश के बड़े नेता बने है. नेता के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ती है. उन्होंने कहा कि जनसंघ की स्थापना से हम यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात कर रहे हैं और इसे लागू करने का वक्त आ गया है. उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार ने UCC को लागू किया है. हमने इस मुद्दे को अपने संकल्प पत्र में भी रखा है. हम पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेंगे।केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण करती है. उन्होंने पूछा कि क्या देश आज शरिया या पर्सनल लॉ के आधार पर चलेगा? दुनिया की किसी भी डेमोक्रेटिक कंट्री में पर्सनल लॉ नहीं है, कई मुस्लिम कंट्री भी शरिया कानून पर है।