लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव की पेशी

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव की पेशी
लालू प्रसाद यादव

कुछ दिन पहले ही लालू दादा और राबड़ी दादी बनी हैं… घर में तेजस्वी यादव पिता बने हैं और लालू परिवार में पुत्री का जन्म हुआ है… अब लालू परिवार की लैंड फॉर जॉब मामले में पेशी होनी है…

नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती दिल्ली की अदालत में पेश होने पहुंचीं। लालू यादव पेशी के लिए नहीं आए हैं। इस मामले में 15 मार्च को सुनवाई के बाद कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती को राहत देते हुए 50 हजार रूपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को रखी थी। इसी कड़ी में

बता दें कि रेलवे लैंड फॉर जॉब मामले में ई़डी और सीबीआई की जांच से घिरे राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को ही दादा बने हैं। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने दिल्ली में एक बेटी को जन्म दिया है। घर में नन्ही सी मेहमान के आने के बाद पूरा लालू परिवार खुशियां मना रहा है। वहीं, केंद्रीय जांच एजेंसियां लालू परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में सबूत जुटा रही है।

नौकरी देने के बदले जमीन लेने का आरोप

उल्लेखनीय है कि साल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते लालू यादव पर अपने करीबियों को ग्रुप-डी में नौकरी के बदले रिश्वत के तौर पर जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में पिछले दिनों सीबीआई ने लालू परिवार क सदस्यों से पूछताछ की थी। इसे बाद ईडी ने पटना, दिल्ली, रांची समेत कई जगहों पर छापेमारी की।

ईडी ने 600 करोड़ के घोटाले का किया दावा

ईडी ने अभी तक 600 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने का दावा किया है। ईडी के अनुसार, अपराध से बनाई संपत्तियों में से 350 करोड़ की अचल संपत्ति है, जबकि 250 करोड़ रुपये बेनामी लोगों के माध्यम से लालू यादव के परिवार के सदस्यों के पास आये थे।