स्वास्थ्य

प्रधानमंत्री मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, 38 दिन पहले ली थी पहली डोज

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। दिल्ली के AIIMS में जाकर उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।

38 दिन पहले ही पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उस समय भी उन्होंने AIIMS का ही रूख किया था। उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए दूसरी डोज के लिए भी वे आज एम्स ही आएं।


आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 1 मार्च को टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत में ही वैक्सीन लगवाई थी। वे 1 मार्च की सुबह-सुबह ही AIIMS पहुंचकर टीका लगवा लिए थे।

AIIMS में भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और भारत बायोटेक के संयुक्त प्रयासों से विकसित कोविड वैक्सीन कोवैक्स (Covax) की डोज दी जा रही है। पीएम मोदी ने पहली वैक्सीन भी कोवैक्स की ही ली थी इसलिए आज फिर से कोवैक्स की दूसरी खुराक लेकर उन्होंने अपना टीकाकरण पूरा करवाया।


रिसर्च में देखा गया है कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज एक निश्चित समय अंतराल पर लेने से इंसान के अंदर वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। इसलिए, दुनियाभर में विकसित सभी तरह की कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लिए जा रहे हैं।


किसी भी व्यक्ति को एक ही ब्रैंड की वैक्सीन की दोनों डोज लेनी होती है। दोनों डोज अलग-अलग ब्रांड की नहीं ली जा सकती है। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहली और दूसरी दोनों डोज देसी कोरोना वैक्सीन कोवैक्स की ही ली।

आपको बता दें कि दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों के वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी पर भी वैक्सीन लगवाने का दबाव बढ़ता जा रहा था। टीके को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे कि अगर वैक्सीन सुरक्षित है तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रीगण इसे क्यों नहीं लगवा रहे हैं?

हालांकि, पीएम ने अपनी बारी का इंतजार किया और 1 मार्च को जैसे ही 60 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति को टीका लगाए जाने की शुरुआत हुई, उन्होंने अपनी पहली खुराक लेकर वैक्सीन को लेकर उड़ रही सारी अटकलों पर विराम लगा दिया।

What's your reaction?

Related Posts

पीएम मोदी ने एमपी को दी तीन मेडिकल कॉलेज की सौगात, सीएम मोहन बोले- 65 साल में रिटायर होंगे आयुर्वेदिक डॉक्टर

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज…

1 of 9

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *