रेप के एक आरोपी को बहराइच पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा, एसपी ने दिया इनाम

रेप के एक आरोपी को बहराइच पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा, एसपी ने दिया इनाम

ये योगी की पुलिस है… आप जो सोच भी नहीं सकते वो यूपी पुलिस कर दिखाती है… अपराध करने के बाद अपराधी पुलिस से छिपने के लिए तरह-तरह के वेश बना लेते हैं… लेकिन यूपी पुलिस अपराधियों से भी चार कदम आगे है… आज जो मामला आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा… बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में अपराधी को पकड़ने का ये तरीका बिल्कुल नया है…

जनपद बहराइच थाना कोतवाली नगर में एक दुष्कर्म का आरोपी करीब 1 साल से फरार चल रहा था… पुलिस ने उसपर 10 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था… इसके वावजूद उसका कोई पता नहीं चल रहा था.. उस पर दुष्कर्म के साथ-साथ आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में भी मुकदमें दर्ज हैं…
आरोपी प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र के संगम विहार कालोनी हवेलिया का रहने वाला है… जिसकी पहचान अश्रुत दुबे उर्फ कुश दुबे के रुप में हुई है… लगातार प्रयास करने के बाद भी इसकी गिरफ्तारी बहराइच कोतवाली नगर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी…

बहराईच एसपी ने इसकी गिरफ्तारी के लिए एक तरकीब सोची… और आऱोपी के घर जणगणना अधिकारी बनकर पुलिस वाले पहूंचे… पूछताछ के दौरान जब आरोपी सवालों के जबाब देने के लिए सामने आया तो पुलिस ने बिना देर किए मौके से गिरफ्तार कर लिया… जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है… अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ये तरकीब बिल्कुल नई है… एसपी बहराइच ने सफलता पुर्वक गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम भी दिया…

एसपी बहराइच के इस कदम की सभी तारीफ कर रहे हैं और योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को अमल में लाने के यूपी पुलिस इस तरह की तरकीबों से अपराधियों को पकड़कर ये संदेश देने की कोशिश कर रही है कि अपराधी जितना भी शातिर है बचेगा नहीं…