मुख्तार अंसारी पर कसा ईडी का शिकंजा, पंजाब की जेल में रहते हुए रंगदारी मांगने का आरोप

मुख्तार अंसारी पर कसा ईडी का शिकंजा, पंजाब की जेल में रहते हुए रंगदारी मांगने का आरोप

योगी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह की नजरें माफिया मुख्तार पर पड़ गई है… वैसे भी योगी की पुलिस ने मुख्तार के एक-एक कारनामों की कुंडली खंगाल ली है… कंगाल हो चुके मुख्तार के पास खोने के लिए अब ज्यादा कुछ नहीं बचा है… बची-खुची कसर अब जुर्म के काले साम्राज्य को खड़ा करने में साथ देने वाली उसकी पत्नी और बेटों से निकाली जा रही है… मुख्तार को भिखारी बनाने के बाद अब यूपी पुलिस मुख्तार की पत्नी के पीछे हाथ धोकर पड़ी है…

इधर कई दिनों से ईडी की कस्टडी में रहे मुख्तार से पूछताछ के बाद अब मामले में अमित शाह की सक्रियता बढ़ गई है… इस दौरान मुख्तार ने जो राज खोले हैं वो ईडी के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं… पंजाब की रोपड़ जेल में रहकर रंगदारी मांगने के आरोप में ईडी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है… और अब मुख्तार योगी के साथ-साथ अमित शाह के रडार पर भी आ गया है….

इसपर हत्या, हत्या के प्रयास, हथियारबंद तरीक़े से दंगे भड़काने, आपराधिक साज़िश रचने, आपराधिक धमकियाँ देने, सम्पत्ति हड़पने के लिए धोखाधड़ी करने, सरकारी काम में व्यवधान पहुंचाने से लेकर जानबूझकर चोट पहुंचाने तक के 16 केस दर्ज हैं… कहानी 1996 में बसपा के टिकट पर जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे मुख़्तार की जिसने 2002, 2007, 2012 और फिर 2017 में भी जीत हासिल की… वो भी आखिरी के तीन चुनाव देश की अलग-अलग जेलों में बंद रहते हुए… 6 अप्रैल 2021 को यूपी के बांदा जेल में आते ही माफिया मुख्तार की उल्टी गिनती हुई शुरू, योगी की काली छाया पड़ते ही खत्म होने लगा मुख्तार का काला साम्राज्य
लगता है अभी मुख्तार अंसारी के ही इतने पन्ने खुलने बाकी है कि उसे खुद भी यकीन नहीं हो रहा है… कि उसने इतना जुर्म किया है… मुख्तार अंसारी पिछले 10 दिनों से ईडी की कस्टडी में है…

पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अब मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी पंजाब की रोपड़ जेल के अधिकारियों ओर कर्मचारियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है… रोपड़ जेल में माफिया मुख्तार के रहते उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं… जेल में रहते हुए रंगदारी वसूले जाने वाले मामले में शामिल सभी मददगारों का बयान दर्ज किया जाएगा… इसमें जेल कर्मियों की मिलीभगत की जांच की जाएगी… इसके लिए ईडी जल्द ही समन भेजने की तैयारी कर रही है…
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की बीते शुक्रवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई….

ईडी के वकील ने 5 दिन की और कस्टडी रिमांड मांगी… ईडी की स्पेशल कोर्ट ने इसे मंजूर करते हुए मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी… वकीलों ने बताया कि मुख्तार पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है… उससे कुछ और सवालों की पूछताछ करनी है… दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने मुख्तार की 5 दिन कस्टडी और रिमांड बढ़ा दी थी… ऐसे में माफिया मुख्तार अब 27 दिसंबर तक ईडी की कस्टडी रिमांड में रहेगा.

गौरतलब है कि पिछले 17 सालों से देश के अलग-अगल जेलों में बंद मुख्तार अंसारी की लुटिया लगभग डूब चुकी है… कानून के हाथ उसके पत्नी, बेटों और रिश्तेदारों तक पहूंच चुके हैं… उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है… मुख्तार पर हो रही चौतरफा कार्रवाई से एक-एक कर सारी कुंडली खुलती जा रही है… काली कमाई से बनाया गया काला साम्राज्य नेस्तानाबूद होने के कगार पर है… जेल से फोन करके रंगदारी वसूलने के मामले में किन किन लोगों पर गाज गिरती है और कितने लोग कानून के शिकंजे में आते हैं ये देखने वाली बात होगी…