यूपी में पहले चरण का मतदान, दिग्गजों पर टिकी निगाहें

यूपी में पहले चरण का मतदान, दिग्गजों पर टिकी निगाहें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग आज पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी है। इस विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी एक तरफ सत्ता में बने रहने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। वहीं सपा, आरएलडी और सुभासपा का संयुक्त गठबंधन सत्ता में वापसी की लिए पुरजोर मेहनत कर रहा है।

इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी राम मंदिर और काशी विश्वनाथ के निर्माण को लेकर जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, वहीं सपा ने किसानों के मुद्दे और यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को अहम मुद्दा बनाया है। लेकिन ये तो चुनाव बाद ही पता चलेगा कि आखिर इस बार यूपी की सत्ता किसे मिलेगी।

इसबार का मुकाबला काफी दिलचस्प है क्योंकि इस बार मुकाबला काफी टक्कर का होता दिख रहा है। पहली बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। हालांकि ये दोनों नेता लोकसभा चुनाव में चुनावी ताल ठोक कर अपनी-अपनी ताकत दिखा चुके हैं। जहां अखिलेश यादव को राजनीति अपने पिता मुलायम सिंह यादव से विरासत में मिली है वहीं योगी आदित्यनाथ ने अपनी राजनीतिक जमीन खुद के दम पर तैयार की है।

इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी काफी मजबूत दिख रहे हैं। उन्हें इस बार किसान आंदोलन का फायदा होता दिख रहा है। इस बार अखिलेश यादव ने छोटे-छोटे कई दलों को साधकर एक बड़ा गठबंधन तैयार किया है जिसमें समाजवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और अपना दल कमेरावादी जैसे दल शामिल हैं। इनके सहारे इस बार अखिलेश अपनी चुनावी नैया पार लगाना चाह रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि इस बार अखिलेश क्या कमाल कर पाते हैं।