गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य की 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगें. पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. मतगणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी. गुजरात में वर्तमान में 4 करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार  51 हजार 782 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पीसी में बताया, ”मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3 लाख 24 हजार 422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. राज्य में कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.”

फिलहाल गुजरात में 4 करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं. हर बूथ पर औसतन 948 मतदाता है. इनमें 10 हजार 460 मतदाता 100 साल से अधिक की आयु के है. वहीं 9 लाख 87 हजार मतदाताओं की आयु 80 साल से अधिक है. वहीं इनमें 4 लाख 61 हजार से अधिक युवा मतदाता हैं.

केवल महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. वहीं गिर के जंगल के केवल एक मतदाता के लिए पोलिंग बूथ बनाया जाएगा तो वाग्रा में एक पोलिंग बूथ शिपिंग कंटेनर में बनाया गया है. राज्य में 4 लाख 4 हजार 802 दिव्यांग मतदाता हैं. दिव्यांगों के लिए 183 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.