न्यूज़भारतमनोरंजनहेडलाइंस

भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची ने ली पति की जान, ड्रामा कर पड़ोसी को भिजवा दिया जेल, फिर ऐसे खुली कातिल पत्नी की पोल.!

खबर इंडिया की। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव में 11 मई को ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र पासी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी रीना ने अपने प्रेमी भतीजे सतीश के साथ मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। दोनों ने न केवल हत्या की साजिश रची, बल्कि गांव के तीन निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए झूठा ड्रामा भी रचा।

पूरा मामला कानपुर के घाटमपुर का है.. यहां रहने वाले धीरेंद्र की 11 मई को उसके घर में ही हत्या कर दी गई.. जैसे ही इस कांड की खबर धीरेंद्र की पत्नी रीना को पता चली उसने रो-रो कर बवाल काट दिया।

पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप
पत्नी ने अपने पड़ोसी कीर्ति यादव पर मर्डर का आरोप लगाया… रीना का कहना था कि, मेरे पति और कीर्ति यादव के बीच कुछ ही दिन पहले विवाद हुआ था.. इसके बाद उसने मेरे पति के साथ मारपीट भी की थी.. पूरा मामला थाने गया, लेकिन पुलिस ने दोनों के बीच सुलह करा दी… पत्नी रीना ने आरोप लगाया कि, अगर पुलिस समझौता न कराती तो आज मेरे पति जिंदा होते… महिला ने इतने सनसनीखेज आरोप लगाए कि, पुलिस को मजबूरन पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज करना पड़ा.. पुलिस ने कीर्ति यादव और उसके बेटे रवि को जेल भी भेज दिया..

ऐसे खुली पत्नी की पोल
दरअसल पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच जारी रखी और इस दौरान पता चला कि घर के अंदर भी खून के छींटे मिले थे..ऐसे में अगर पड़ोसी ने हत्या की तो वो अंदर क्यों गया..बाहर से ही क्यों भाग गया..क्योंकि खून के निशान तो घर के अंदर भी मिले थे.. इसके बाद जांच कर रहे अफसरों का माथा ठनका और उन्होंने मृतक की पत्नी रीना को शक के घेरे में लिया.. सबसे पहले रीना की कॉल डिटेल निकाली गई, जिसमें सामने आया की पति धीरेन्द्र की मौत की रात रीना ने अपने पति के भतीजे सत्येन्द्र से 40 बार बात की है.. इससे पहले भी लगातार दोनों की बात होती रहती थी.. अब मामला साफ था और शक की सुई दोनों के रिश्तों पर आकर टिकी थी।

पुलिस की सख्ती से टूटा भतीजा
पुलिस ने भतीजे को उठाया और सख्ती से पूछताछ की तो चाची-भतीजे का ये भांडा फूट गया.. पूछताछ में रीना ने भी मान लिया कि उसका भतीजे सत्यम से अफेयर था..और वो उसी के साथ रहना चाहती थी.. एक बार उसके पति ने दोनों को साथ में पकड़ लिा था.. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था… इसी के बाद उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बनाया..
इसी बीच उसके पति का गांव के ही रहने वाले कीर्ति यादव से विवाद हो गया और रीना ने इस गोल्डन चांस को भुना लिया.. उसने 11 तारीख की रात को पति को पहले से नींद की गोलियां दे दी रात में जब पति सो गया घर के लोग भी सो गए तो उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड सत्यम को बुलाकर पति की जान ले ली.. हालांकि, चाची के आशिक भतीजे का कहना है कि, मैंने रीना को अपने पति की हत्या करने से रोका था लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी।

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 554

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *